





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रेल 2021। काेराेना पूरे क्षेत्र में हर दिन तेज गति के साथ बढ़ रहा है, काेराेना पर नियंत्रण के समस्त प्रयास निष्फल साबीत हुए है एवं शुक्रवार काे जिले की पहली रिपाेर्ट में 776 नए संक्रमित सामने आए है। इनमें बीएसएफ के 11 जवान भी शामिल है जिन्हे बीएसएफ कैम्पस में बनाए गए काेविड सेंटर में भर्ती किया गया है। इसके अलावा बीएसएफ के बीकानेर डीआईजी पुष्पेन्द्रसिंह राठाैड़ भी संक्रमित हाेने के कारणा हाेम आइसाेलेट हुए है। जिले के 776 में 9 जनें श्रीडूंगरगढ़ के भी शामिल है। नए संक्रमिताें में 3 सांवतसर, 1 लिखमीसर उतरादा, 2 ऊपनी, 1 बिग्गा, 2 श्रीडूंगरगढ़ कस्बा के निवासी है। इन सभी ने बीकानेर जाकर सैम्पल दिया था एवं संक्रमित रिपाेर्ट हुए है। श्रीडूंगरगढ़, माेमासर, ताेलियासर, उदरासर में लिए गए सैम्पलाें की रिपाेर्ट शाम तक आने का अनुमान है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बाद अब सभी का निज अनुशासन में रहना ही आवश्यक है वरना यह बढ़ रही कोरोना चैन टूटना असम्भव हो जाएगी। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के सभी पाठकों से अपील हैं कि सभी यथा संभव खुद को होमआइसोलेट कर लेवें।