एजी मिशन स्कूल में आयोजित हुआ बाल मेला, सुथार ने किया उद्घाटन, सारस्वत ने दी राष्ट्र प्रथम की प्रेरणा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 नवंबर 2024। झंवर बस स्टैंड पर स्थित एजी मिशन इंटरनेशनल स्कूल में गुरूवार को बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने फीता काटकर किया। विधायक ताराचंद सारस्वत भी मेले में पहुंचे व मेले का अवलोकन किया। अतिथियों ने बच्चों को राष्ट्र प्रथम की सीख देते हुए देश का जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर रजनीश कौशिक ने बच्चों को संविधान में वर्णित नागरिक कर्तव्यों के बारे में जानकारी देते हुए बाल सुरक्षा व अधिकारों के बारे में बताया। कौशिक ने कहा कि आधुनिक युग में लगातार टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव के समय में बच्चे जागरूक होकर अपने परिवार व समाज का गौरव बने। कौशिक ने अतिथियों का स्वागत कर उनका सम्मान किया। विद्यालय के संरक्षक उदाराम चौधरी ने अतिथियों को मेले का अवलोकन करवाया। उप-प्रधानाचार्य सुनीता कौशिक ने सभी का आभार जातया।
बच्चों ने दी प्रस्तुतियां, सजाया बाजार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाल मेले में स्कूल प्रांगण में बच्चों के लिए स्टाफ द्वारा अनेक खेलों का आयोजन किया गया। बच्चों के लिए अनेक झूले सजाए गए। बच्चों ने कविता, गीत, नृत्य, भाषण की प्रभावी प्रस्तुतियां दी। इस दौरान खेलों सहित नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। बच्चों द्वारा ही अनेक फूड स्टॉलें सजाई गई। जिन पर बच्चों व अभिभावकों ने अपने पसंद के व्यजंनो का आनंद लिया। बच्चों ने वास्तविक समायोजन के अनेक गुण सीखे व मेले में जमकर लुफ्त उठाया। अभिभावकों ने भी आयोजन की सराहना की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाल मेले का उद्घाटन किया राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त रामगोपाल सुथार ने, दी बाल दिवस की बधाइयां।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक ताराचंद सारस्वत पहुंचे मेले का अवलोकन करने, स्कूल प्रशासन ने किया स्वागत सम्मान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों ने बच्चों को राष्ट्र प्रथम की सीख दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सजाई अनेक फूड स्टालें, बच्चों ने जमकर उठाया लुफ्त।