श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मई 2021। नेशनल हाईवे पर विदयुत पाेलाें काे ऊंचा करने, लाईनाें काे सुधारने के लिए विदयुत विभाग द्वारा आज सुबह 8 बजे से 1 बजे तक जाेधासर लाईन का शटडाउन रखा जाएगा। कनिष्ठ अभियंता रविन्द्र चाैधरी ने बताया कि इस लाईन से जुड़े बेनिसर, लखासर, समंदसर व जाेधासर के 33 केवी जीएसएस व इन 33 केवी जीएसएस से जुड़े समस्त गांवाें में घरेलू व कृषि बिजली कनेक्शन की सप्लाई पूर्णतया बंद रहेगी।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]