श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में आज 18 पल्स को एक स्थान पर व 45 पल्स को 3 स्थानों पर टीके लगेंगे तथा 3 स्थानों पर कोरोना जांच के सैम्पल लिए जाएंगे। ब्लाक सीएमएचओ डाक्टर संताेष आर्य ने बताया कि आज केवल सीएससी श्रीडूंगरगढ़ में एक जगह पर ही 18+ का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके अलावा 45+ के लिए श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी, कालूबास यूपीएचसी एवं गांव माेमासर सीएचसी में काैवैक्सीन लगेगी। यहां पर पहले जिनके काेविडशिल्ड लगी है उन्हें नहीं जाना है एवं केवल उन्हीं लोगों काे जाना है जिनके या ताे पहली डाेज लग रही है या फिर पहले काैवैक्सीन की पहली डाेज लगी हुई है ताे वाे दूसरी डाेज लगवा सकेगें। जांच शिविर का आयोजन आज गांव मोमासर, तोलियासर, उदरासर में आयोजित होगा जहां जांच के सैम्पल लिए जाएंगे।