श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 फरवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ 132 केवी जीएसएस से निकलने वाली ठुकरियासर फीड़र की 33केवी लाईन के रखरखाव के लिए रविवार को सुबह 8.30 से 1 बजे तक इस फीडर को बंद रखा जाएगा। कनिष्ठ अभियंता ग्रामीण हेमंत शर्मा ने बताया कि इस फीडर से जुडे सातलेरां, बिग्गा, जैतासर, तोलियासर, ठुकरियासर 33केवी जीएसएस पर सप्लाई नहीं हो सकेगी एवं इन सभी गांवों में घरेलू एवं कृषि कुंओं पर विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
MORE STORIES