श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के 132 केवी जीएसएस पर इमरजेंसी मेंटनेंस कार्यों के लिए कल सुबह करीब दो घंटे का शटडाउन लिया जाएगा। इससे शहर सहित 9 गांवो की बिजली आपूर्ति बाधित होगी। विभाग के एईएन हरिराम बाना ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को आवश्यक कार्य के लिए सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे तक बिजली बंद की जाएगी। जिससे श्रीडूंगरगढ़ शहर सहित गांव ठुकरियासर, तोलियासर, जेतासर, सातलेरा, बिग्गा, अभयसिंहपुरा, जैसलसर, व बाना के कुछ कृषि कुओं पर आपूर्ति बाधित होगी। आप ये जरूरी समाचार इन गांवो के ग्रामीणों तक भी जरूर पहुंचाए जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।