घर में सो रहें थे दंपति, दरवाजा तोड़कर घर में घुसे चोरों ने मचाई लूट, गहने, नगदी सहित टीवी, डीवीडी भी ले गए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितंबर 2023। क्षेत्र में चोरी की बढ़ती वारदातों से नागरिकों का चैन लूट लिया है। मंगलवार रात कस्बे में दबंग चोरों ने सूने मकान की बजाय घर में सो रहें दंपति के घर में घुसकर लूट मचाई है। बिग्गाबास के वार्ड 24 में झंवर बस स्टैंड के पास वाले इलाके में स्थित एक मकान में चोरों ने जमकर लूट की। पीड़ित सौरभ पुत्र ओमप्रकाश स्वामी ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने बताया कि 19 सितंबर की रात को वह और उसकी पत्नी घर में अंदर के कमरे में सो रहे थे और दो या तीन चोर उनके घर के साइड वाले दरवाजे की चिटकनी तोड़कर भीतर घुसे। दंपति सो रहें थे उस कमरे का दरवाजा भी बंद किया और अन्य कमरे में रखी अलमारी के ताले तोड़ डाले। चोरों ने सोने का मंगलसूत्र, सोने की चेन, सोने की 4 अंगूठियां, चांदी की 4 जोड़ी पाजेब, आधा किलो चांदी, चांदी के सिक्के दर्जन भर सिक्के व 35 हजार नगदी के साथ बाहर के कमरे की दीवार पर लगी एक बड़ी एलसीडी टीवी, डीवीडी प्लेयर भी चुरा ले गए। पीड़ित ने बताया कि घटना रात दो बजे से चार बजे के बीच की है व चारों की संख्या भी तीन हो सकती है। जब सुबह 5.30 बजे पीड़ित की पत्नी उठी तो घर के चौक में सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा देख हक्की बक्की रह गई। चोरों ने घर के दरवाजे सहित अलमारी तोड़ी व सारा सामान बिखेर दिया। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज करवा पुलिस से सामान बरामद करवाने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हेतराम को दी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तोड़ी अलमारी, सोने चांदी के सामान सहित नगदी ले गए चोर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चोरों ने पूरा सामान बाहर निकाल फेंका।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाहर के कमरे में लगे बड़े एलईडी टीवी व डीवीडी किए चोरी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चोरों ने अलमारी के बॉक्स भी निकाल कर खंगाले।