श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितंबर 2023। बीती रात कोस धोरा के पूनरासर बालाजी मंदिर में प्रधान कोटे से बने एक टिन शेड का उद्घाटन कांग्रेसी नेता केसराराम गोदारा ने किया। गोदारा ने यहां बाबा के दर्शन कर पूजन किया व जागरण में भाग लेकर भजन भी सुने। मंदिर कमेटी की ओर से शिवबक्श जोशी ने गोदारा का आभार प्रकट करते हुए फूलमाला से सम्मान किया। गोदारा ने कहा कि विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार प्रधान कोटे से क्षेत्र मे अनेकों कार्य करवाए गए है। इस दौरान पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मूलाराम थोरी, उदरासर के संतोष गोदारा, मनोज पारख, मनोज सुथार, राजेश मंडा, बाबूदान चारण, विजय कुमार नाई, हरि जोशी, महेश पुरोहित, देवकिशन जोशी, डूंगरमल जोशी, दिनेश करनाणी, आनंद पांडिया, राजकुमार पांडिया उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जागरण में भाग लिया व भजनों पर झूमे। जागरण में महिला श्रद्धालुओं की भी उपस्थित रही।

आड़सर से संघ हुआ रवाना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज सुबह गांव आड़सर से बाबा श्याम के जयकारों के साथ खाटू के लिए पैदल यात्री संघ रवाना हुआ। ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा के साथ पदयात्रियों को रवाना किया। संघ में महावीर सुथार, अनील सोनी, औंकार सुथार, सुरेश बैद, सत्यनारायण सोनी ने संघ संबंधी व्यवस्थाओं में अपनी सेवाएं दी है। संघ में शामिल अनेक पदयात्री श्याम भजनों पर नाचते गाते रवाना हुए है।

राम भरोसे संघ होगा 22 को रवाना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र में भादवे का प्रसिद्ध पूनरासर मेला कल गुरूवार से प्रारंभ हो जाएगा। तीन दिवसीय इस मेले में सैंकड़ो पदयात्री व श्रद्धालु बाबा का दर्शन करेंगे। सिंधी कॉलोनी के झूलेलाल मंदिर से 22 सितंबर को राम भरोसे संघ शाम 5 बजे अपनी 11वीं पैदल फेरी के लिए धूमधाम से रवाना होगा। समाज के चुन्नू खटनाणी ने बताया कि 21 की रात को सवा आठ बजे मंदिर में संगीतमय सुदंरकांड का आयोजन किया जाएगा जिसमें भजन कलाकार मुकेश सेवग बिग्गा, अशोक पुजारी तोलियासर अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। उमाशंकर लालवानी व हीरालाल लालवानी ने बताया कि संघ की रवानगी के लिए युवा उत्साह के साथ तैयारियों में जुटें है।
कोटासर में 22 को होगा भव्य जागरण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव कोटासर में हरिरामजी मंदिर में 22 सितंबर को हरिराम बाबा व नखत बन्ना के जागरण का आयोजन किया जाएगा। जागरण में मालाराम शर्मा एडं पार्टी, बापेऊ द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। जागरण में बड़ी संख्या में ग्रामीण भाग लेंगे।


