सड़क पर एक ओर हादसा, पिता घायल, बेटा हुआ चोटिल, फौजी ने पहुंचाया अस्पताल।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 फरवरी 2023। गुसाईसर बड़ा के पास एक ओर सड़क हादसा हो गया है। सड़क पर खड़े एक ट्रेलर के पीछे से पिकअप सवार ने गाड़ी आगे ली तो पिकअप सड़क के पास गहरे गड्ढे में उलट गई। जिससे नोखा निवासी पिकअप चालक 35 वर्षीय कालूराम पुत्र गणेशाराम घायल हो गया है। कालूराम का पुत्र धीरज भी चोटिल हो गया है व एक अन्य सवार गंगाराम पुत्र भागीरथ प्रजापत निवासी खारड़ा सुरक्षित है। तीनों पिकअप सवार खारड़ा किसी रिश्तेदारी में जा रहे थे। आपणो गांव सेवा समिति की सूचना पर अस्पताल में तैनात मेडिकल स्टॉफ ने तत्परता से इनका ईलाज किया है।

फौजी ने बचाई जान, जताया आभार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घायल कालूराम के सिर पर चोट से घना खून बह रहा था। उसकी पिकअप खड्डे में जा गिरी तो पास से गुजर रहें गुसाईंसर बड़ा निवासी फौजी भैराराम गोदारा व सुरेन्द्र ने अपनी बोलेरो रोकी। भैराराम ने तीनों को अपनी बोलेरो में तुरंत श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया। कालूराम सहित तीनों सवारों ने फौजी का आभार जताया। बता देवें आर्मी में तैनात भैराराम छुट्टी पर घर आए हुए थे और श्रीडूंगरगढ़ से अपने गांव जा रहे थे। गोदारा ने अपनी जिम्मेदारी बताते हुए तत्परता से युवक की जान बचाई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुर्घटना में नोखा निवासी युवक घायल हो गया है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बालक धीरज हुआ चोटिल।