March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ के नागरिक सावधान होकर मुख्य बाजार की गलियों में निकलना प्रारंभ कर देवें क्योंकि जेबकतरों की वारदाते यहां सामने आने लगी है। आज पुस्तकालय के पास से विजय स्टोर के बीच की दूरी में एक बुजुर्ग जेबकतरों का शिकार हो गए है। बुजुर्ग गोविंदराम जाखड़ निवासी बेनीसर से आज दोपहर करीब 1 बजे घरेलू सामान लेने श्रीडूंगरगढ़ बाजार पहुंचे। गोविंदराम ने बताया कि पुस्तकालय के पास एक दुकान से उन्होंने 2 किलो चायपत्ती खरीदी व स्टेशनरी का सामान लेने वे विजय स्टोर की ओर मुड़े। पास ही खड़े दो लड़कों में एक लड़का उनसे टकराया। जाखड़ ने आगे दुकान पर जाकर पेन खरीदे और जेब में हाथ डाला तो उनका पर्स जेब में नहीं मिला। उन्होंने पर्स की तलाश की परंतु तबतक समझ आ गया कि पर्स तो जेबकतरों की भेंट चढ़ गया है। गोविंदराम ने बताया कि पर्स में उनका व उनके बेटे का जनआधार कार्ड, उनका व उनकी पत्नी का आधार कार्ड, स्वयं का पेन कार्ड सहित कुछ जरूरी कागजात और करीब 3000 रूपए थे। जाखड़ ने कहा कि जेबकतरों द्वारा रूपए निकाल कर पर्स कहीं फैंक देने पर अगर किसी नागरिक को नजर आए तो वे कागजात श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के कार्यालय तक पहुंचा देंवे जिससे वे दुबारा कागजात बनवाने की अनावश्यक कार्रवाई से बच सकें। जाखड़ ने दुख जताते हुए कहा कि आज से दो साल पहले तक भी क्षेत्र में ऐसा माहौल नहीं था और अब तो लगातार ऐसी आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही है। बता देवें चार दिन पूर्व जैसलसर गांव की एक महिला ने भी बैंक से करीब 40 हजार रूपए निकलवाए व बैंक से सब्जी मंडी के बीच ही उन्हें गवां बैठी। महिला ने हालांकि सूचना देने से इंकार कर दिया परंतु इन घटनाओं के चलते क्षेत्र के नागरिक सचेत हो जाएं और सावधानी पूर्वक बाजार में सामान खरीदी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!