May 20, 2024

सुबह का नाश्ता जरूर करना चाहिए ये सलाह आपने ज्यादातर लोगों से सुनी होगी साथ ही ये भी कि वो हेल्दी होना चाहिए। लेकिन जब बात हेल्थ और टेस्ट दोनों की हो तो तय कर पाना मुश्किल होता है कि इसमें क्या शामिल करें। तो आज हम ब्रेकफास्ट के कुछ ऐसे ही ऑप्शन लेकर आए हैं जो न सिर्फ आपका पेट भरेंगे बल्कि आपको तंदुरूस्त भी रखेंगे।

पोहा

पोहा ज्यादातर घरों में पसंद किया जाने वाला बहुत ही हेल्दी ब्रेकफास्ट है जो खाने में तो टेस्टी लगता ही है साथ ही इसे बनाना भी बहुत आसान होता है। दरअसल पोहा मूंगफली, प्याज, हरी मिर्च, टमाटर जैसी कई चीज़ों से मिलकर बनाया जाता है जिससे इसका न्यूट्रिशन लेवल डबल हो जाता है और इसे खाकर पेट भी भर जाता है। जिससे आप वेफर्स, चिप्स और बिस्कुट जैसी चीज़ें खाने से बच सकते हैं। जिनका मोटापा बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान होता है।

ओटमील

ओटमील को ब्रेकफास्ट का बेहतरीन ऑप्शन कहना गलत नहीं होगा। वजन कम करने वालों को तो जरूर इसे अपने ब्रेकफास्ट का हिस्सा बनाना चाहिए। ओट्स ब्लड शुगर लेवल और कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है। डाइजेशन को दुरूस्त रखने के साथ ही इसमें मौजूद फाइबर कब्ज की परेशआनी भी दूर करता है।

दलिया

दलिया में भी फाइबर की भरपूर मात्रा मौजूद होती है जिसे आप ब्रेकफास्ट में खा सकते हैं। ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखता है, पाचन के लिए अच्छा होता है साथ ही कब्ज से भी राहत दिलाता है। इसे आप अपनी सुविधा और पसंद के हिसाब से मीठा और नमकीन तैयार कर सकते हैं। रात की गहरी लंबी नींद के बाद पेट को प्रोटीन से भरपूर ब्रेकफास्ट की आवश्यकता होती है जिसे लिए दलिया है एकदम परफेक्ट च्वॉइस। डायबिटीज पेशेंट्स के लिए तो ये और भी ज्यादा फायदेमंद है।

सिनामन पफ

स्वाद और सेहत का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है सिनामन पफ, जिसे आप सुबह के ब्रेकफास्ट में कर सकते हैं एंजॉय। प्रोटीन, फाइबर से भरपूर सिनामन पफ डाइजेशन दुरुस्त रखने के साथ ही ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल में रखता है, क्योंकि दालचीनी में थियामीन, फोलेट, जिंक, पोटैशियम, विटामिन बी6, मैग्नीशियम, सेलेनियम और आयरन जैसे तत्व शामिल होते हैं। ब्रेकफास्ट के अलावा आप इसे स्नैक्स में भी एंजॉय कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!