श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 नवम्बर 2020। सर्दी में कोरोना का घातक प्रकोप अब शहरों में ही ग्रामीण क्षेत्रों में नजर आना प्रारम्भ हो गया है। कोरोना ने आज सुबह गांव जैतासर में 60 वर्षीय आसुराम शर्मा के प्राण ले लिए है। आसुराम गत 16 नवम्बर को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए और होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट भी विभाग ने प्रारम्भ कर दिया था। गांव में एएनएम कृष्णा जांगिड़ रोज उनकी रिपोर्ट ले रही थी। बुधवार को उनका पुनः सैम्पल दिया गया और शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में शर्मा पुनः पॉजिटिव रिपोर्ट हुए। शनिवार सुबह अचानक आसुराम को सांस लेने में तकलीफ हुई और विभाग द्वारा उन्हें सुबह 5 बजे बीकानेर रेफर कर दिया गया। आज रविवार सुबह उनकी बीकानेर कोविड सेंटर में मौत हो गई है। बीकानेर से शव को गांव लाया जा रहा है जहां कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि आसुदास को पहले से कोई बीमारी नहीं थी और कोरोना पॉजिटिव आने बाद इन 12 दिनों में ही कोरोना ने उनका जीवन छीन लिया है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ सन्तोष आर्य ने बताया कि गांव में आसुदास के परिवार को होम आइसोलेट किया गया है। आर्य ने ग्रामीणों से अपील की है कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्रवासी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें जिससे महामारी के चपेट में आने से बचा जा सके।