



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जनवरी 2023। आज सुबह क्षेत्र से एक दुःखद खबर सामने आई है जिसमें एक काश्तकार अकाल मौत का शिकार हो गया है। तीन भाईयों के परिवार में सबसे छोटा 36 वर्षीय अर्जुनराम पुत्र शेराराम मेघवाल निवासी सत्तासर रविवार को अपने खेत में काम कर रहा था। अचानक शाम 4 बजे उसकी तबियत खराब हुई और परिजन उसे मोमासर सीएचसी लेकर गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दो पुत्र व एक पुत्री का पिता मृतक अर्जुनराम सत्तासर निवासी बाबूलाल पुत्र नारायणराम जाट का खेत काश्त करता था। युवक की मौत में परिवार में मातम छा गया तथा गांव का माहौल गमगीन हो गया है। मृतक के चाचा के बेटे भाई जैसाराम पुत्र मोहनराम मेघवाल ने थाने में मर्ग दर्ज करवाई है और मृतक का अंतिम संस्कार आज सुबह गांव में कर दिया गया है।