मंदिर में हुई चोरी, पुजारी ने दर्ज करवाया मुकदमा, दो जनों पर लगाया चोरी का आरोप।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जनवरी 2023। आड़सर बास के अन्नपूर्णा मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है और पुजारी ने मामला दर्ज करवाते हुए दो जनों पर चोरी का आरोप लगाया है। पुजारी 35 वर्षीय राजूराम पुत्र तिलोकचंद कुम्हार ने पुलिस को बताया कि 18 जनवरी को वह दोपहर में खाना खाने गया और दोपहर 3 बजे वापस मंदिर आया तो देखा कि मंदिर में स्थित एक कमरे में ताला टूटा हुआ था। सुभाष शर्मा व शिव सोनी ने मुझे बताया कि राकेश कुमार सुथार व कालूराम नाई निवासी श्रीडूंगरगढ़ कमरे से बैटरी लेकर जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।