May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 अगस्त 2022। प्रदूषण और पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों को देख कर लोगों में आजकल इलेक्ट्रिक वाहन की रूचि बढ़ रही है। भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी घटाने के बाद बाजार भी इन वाहनों को प्रमोट कर रहा है। लेकिन चार्जिंग पॉइंट नही होने से लोग ईवी के माध्यम से लंबी दूरी की यात्रा नही कर पाते हैं।ऐसे में बीकानेर से रवाना होकर जयपुर, रतनगढ़ के रास्ते सालासर बालाजी, फतेहपुर होते हुए दिल्ली जाने वाहनों को श्रीडूंगरगढ़ में चार्ज करना अब संभव हो गया है। बीकानेर जिले का पहला इलेक्ट्रिक वाहनों का चार्जिंग पॉइंट नेशनल हाइवे 11 पर स्थित श्रीकरणी हेरिटेज रिसार्ट में शुरू किया गया है। रिजॉर्ट के संचालक पवन सोनी ओर रणजीत सोनी ने बताया कि चार्जर से 1 घंटे में 30 केवीए तक के वाहन फूल चार्ज
हो जाएंगे। अब हाइवे से यात्रा करने वाले वाहनो के लिए करणी हैरिटेज रुक कर रिजॉर्ट के शानदार ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर का आंनद लेने के दौरान अपनी गाड़ियां फुल चार्ज करवाने की सुविधा मिल सकेगी। विदित रहे कि बीकानेर से जयपुर जाने वाले वाहनों के लिए चाय नाश्ते के लिए रुकने हेतु करणी हैरिटेज रिजॉर्ट सबसे पसंदीदा स्थान बन चुका है। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में भी ईवी का उपयोग करने वाले कस्बेवासी इस चार्जिंग पॉइंट का लाभ ले सकेंगे।
बता देवें की श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र जिले में नवाचार करने में हमेशा आगे रहा है और की पहली पहली इलेक्ट्रिक कार भी श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गाबास रामसरा के निवासी राकेश ओला लेकर आये थे। ओला अभी एसबीआई की श्रीडूंगरगढ़ मुख्य शाखा के प्रबंधक के रूप में सेवाएं दे रहे हैं और प्रतिदिन गांव से अपने ईवी में ही श्रीडूंगरगढ़ आना जाना करते हैं।ऐसे में राकेश ओला ग्रीन एनर्जी का उपयोग कर निजी जीवन मे प्रदूषण मुक्त व्यवहार का गर्व भी महसूस कर रहे हैं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। करणी हैरिटेज में लगे जिले के पहले इलेक्ट्रॉनिक वाहन चार्जर से अपनी गाड़ी चार्ज करते राकेश ओला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!