नानेरा री भोलावण जरूर मानस्यां, जिलाध्यक्ष का आभार, प्रधान प्रतिनिधि का क्षेत्र में भव्य स्वागत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 दिसम्बर 2020। नोखा पर श्रीडूंगरगढ़ का ये कर्ज है कि श्रीडूंगरगढ़ ने नोखा को अपनी बेटी देकर एक परिवार ही नहीं पूरे नोखा को प्रधान दी है। रामप्यारी देवी बेटी आपकी है और मैं नानेरे की सभी भोलावण जरूर मानूंगा और विधानसभा के जो गांव नोखा में है उनकी समस्याओं का समाधान भी होगा ये कहा कस्बे के भाणजे व नोखा प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तर्ड ने आज भाजपा कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में। तर्ड ने कहा कि देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में चुनाव लड़ा और विजयी हुए। मुझे विश्वास है श्रीडूंगरगढ़ में भी सारस्वत के नेतृत्व में पार्टी मजबूती को प्राप्त करेगी। आज भाजपा कार्यालय में सारस्वत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तर्ड को साफा, माला और पार्टी का दुपट्टा पहना कर सम्मान किया। कार्यक्रम में भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष महावीर अड़ावलिया, महामंत्री प्रदीप जोशी, हेमनाथ जाखड़, मांगीलाल राठी, संतोष बोहरा, ओमप्रकाश सोनी बाना, मंगलचंद वाल्मीकि, नन्दू नाई, सन्दीप कायल, जगदीश गुर्जर, सुरेन्द्र स्वामी, मांगु सिंह, भिंयानाथ, सुनील तावनियाँ, तोलाराम मारू, सुरेन्द्र चुरा, विक्रम सिंह, रजत आसोपा, महेन्द्र राजपूत, ओम सिंह, अमित पारीक, श्यामसुंदर सुथार, नवरत्न, राहुल, जगदीश आसोपा, रमाकांत झंवर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा कार्यालय में देहात जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तर्ड का भव्य स्वागत किया गया।