श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 दिसबंर 2020। एक जनवरी से फास्टटैग की अनिवार्यता सरकार द्वारा लागू कर दी गई है और इसमें टोल के निकट के गांव जिन्हें अब तक टोल देने से राहत मिली हुई थी वह भी शुक्रवार से बंद हो जाएगी। इसी का विरोध करने शुक्रवार को लखासर के ग्रामीणों ने लखासर टोल का घेराव करने की घोषणा की है। वहीं बेनीसर सरपंच पार्वती देवी व भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष ओशो जिज्ञासु सिद्ध ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर फास्टटैग लागू नहीं करने की मांग की है। बता देवें बेनीसर और लखासर के ग्रामीणों के टोल नाके से दोनों तरफ खेत होने के कारण ग्रामीणों को टोल के पार आना जाना लगा रहता है। जिज्ञासु सिद्ध ने कहा कि बेनीसर व लखासर दोनों फास्टटैग के 3 किलोमीटर के दायरे में है जिससे दोनों गांवो की गाडियों को अभी तक टोल से राहत मिली हुई थी और अब फास्टटैग प्रणाली लागू होने से ग्रामीण और किसान परेशान होंगे। उन्हें आर्थिक मंदी के दौर में टोल देना होगा जो कि नियमानुसार भी नहीं होगा और ग्रामीण इसका विरोध कर रहें है। वहीं लखासर टोल मैनेजर कुलदीप सिंह ने टाइम्स को बताया कि बिना फ़ास्टटैग टोल से वाहन नहीं गुजारे जाएंगे व फ़ास्ट टैग लगवाने के लिए मौके पर कई कम्पनियों के बूथ लगाएं गए है।