श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 मई 2021। काेराेना का कहर जिलें सहित श्रीडूंगरगढ़ में हर दिन बड़ी संख्या में संक्रमिताें के रूप में सामने आ रहा है। गुरूवार की दाे रिपाेर्टाें में जिले में जहां 889 संक्रमित सामने आए है वहीं इन 889 में 31 जनें श्रीडूंगरगढ़ के संक्रमित रिपाेर्ट हुए है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में गांव रीड़ी, ऊपनी एवं दुलचासर में बुधवार काे सैम्पल लिए गए थे, जिनकी रिपाेर्ट गुरूवार काे आई है। रीड़ी में सैम्पल करवाने वालाें में 3, ऊपनी में सैम्पल देने वालाें में 8 एवं दुलचासर में सैम्पल देने वालाें में 18 जनें संक्रमित आए है, दाे जनें बीकानेर जाकर सैम्पल देने वाले एवं क्षेत्र के निवासी संक्रमित है। रीड़ी में सैम्पल देने वाले रीड़ी के वार्ड 3 निवासी 40 वर्षीय पुरूष, वार्ड 5 निवासी 29 वर्षीय महिला, गांव गुंसाईसर के वार्ड नम्बर 2 निवासी 60 वर्षीय पुरूष संक्रमित है। गांव ऊपनी में सैम्पल देने वालाें में गांव जाखासर नया वार्ड 1 के निवासी 9, 15 वर्षीय बालक, 38,45 वर्षीय पुरूष एवं 40 वर्षीय महिला, वार्ड 5 निवासी 63 वर्षीय महिला, गांव केऊ निवासी 17 वर्षीय बालक व श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 10 निवासी 19 वर्षीय युवक संक्रमित रिपाेर्ट हुए है। गांव दुलचासर में रिपाेर्ट देने वाले शेरूणा पुलिस थाने के 23, 30, 30, 33 एवं 31 वर्षीय पुलिसकर्मी संक्रमित रिपाेर्ट हुए है। इनके अलावा गांव गाेपालसर निवासी 45 वर्षीय महिला, 39 वर्षीय पुरूष, सूडसर निवासी 21 वर्षीय युवक, 27 वर्षीय पुरूष, टेऊ निवासी 30 वर्षीय पुरूष व 34 वर्षीय महिला, गांव देराजसर निवासी 30 वर्षीय पुरूष, 30 वर्षीय महिला, गांव दुलचासर निवासी 40 वर्षीय पुरूष, 50 वर्षीय महिला, 20 वर्षीय युवक, लिखमीसर उतरादा निवासी 26 वर्षीय पुरूष संक्रमित रिपाेर्ट हुई है। बीकानेर जाकर सैम्पल देने वाले श्रीडूंगरगढ़ के 40 वर्षीय पुरूष एवं सूडसर का 43 वर्षीय पुरूष भी संक्रमित रिपाेर्ट हुआ है।