9 बजे खुलेगा स्लॉट, 18 प्लस के लिए केवल एक जगह टीकाकरण, 45+ के लिए सात जगहाें पर लगेगें कैम्प।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के युवा बड़ी संख्या में टीकाकरण से वंचित रह रहें है और काेविन वेबसाईट पर पंजीयन के बाद स्लाट बुकिंग केवल कुछ ही सैकंडो के लिए हाेने से क्षेत्रवासी वंचित रह जाते है और बीकानेर से लाेग स्लाट बुक करवा कर श्रीडूंगरगढ़ में वैक्सीन लगवा रहे है। ऐसे में क्षेत्र के युवाओं के लिए जानकारी है कि कल शुक्रवार काे 18 प्लस का टीकाकरण केवल कालूबास के शहरी प्राथमिक चिकित्सालय में हाेगा। इसके लिए स्लाट आज रात 9 बजे खुलेगा एवं टीकाकरण के इच्छुक युवा साईट पर ऑनलाईन रहें व स्लाट खुलते ही बुक करवाएं। वहीं दूसरी और क्षेत्र में चार दिनाें से बंद पड़े 45 प्लस वालों का टीकाकरण शुक्रवार से पुन: शुरू हाेगा। शुक्रवार काे श्रीडूंगरगढ़ मुख्य चिकित्सालय, माेमासर, कुंतासर, कुनपालसर, साेनियासर मीठिया, पुंदलसर एवं गुंसाईसर बड़ा में सात जगहाें 45 प्लस का टीकाकरण किया जाएगा। क्षेत्र में बड़ी संख्या में 45 प्लस ऐसे लाेग है जाे अपनी दूसरी डोज के लिए इंतजार कर रहे थे एवं शुक्रवार से 45 प्लस के लाेग अपनी पहली एवं दूसरी डाेज लगवा सकेगें।