







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 मई 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बाजार में व्यापारियाें द्वारा अनिश्चितकालीन बाजार बंद आंदोलन समाप्त कर दिया गया है लेकिन साथ ही पांच दिनाें का स्वैच्छिक जनता लाकडाउन भी लगाने का निर्णय लिया गया है। व्यापारियाें ने यह निर्णय प्रशासन द्वारा वार्ता कर व्यापारियाें की मांगें माने जाने के बाद सामूहिक बैठक में लिया है। व्यापार मंडल महामंत्री श्यामसुंदर पारीक ने बताया कि व्यापारी हिताें की रक्षा के लिए सभी एकजुट है एवं किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय नहीं सहन हाेगा। ऐसे में प्रशासन ने अपने रवैए मे सुधार की बात कही है। ओर प्रशासन द्वारा मांगें मान लिए जाने के बाद बाजार बंद आंदोलन समाप्त कर दिया गया है। लेकिन क्षेत्र में काेराेना के कारण जनजीवन की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है एवं इस बढ़ते संक्रमण की चैन ताेड़ने के लिए व्यापारियाें ने अपनी स्वेच्छा से पांच दिनाें का जनता लाकडाउन रखने कर निर्णय लिया है। कस्बे के बाजार अब आगामी मंगलवार तक पूर्णतया बंद रहेगें एवं मंगलवार 11 मई काे पुन: बैठक कर तत्कालीन परिस्थिति के अनुसार आगे का निर्णय लिया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। व्यापारियों ने आम बैठक कर आगामी मंगलवार तक बंद का निर्णय लिया।