April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मई 2023। स्कूलों के अवकाश के दौरान तिरूपति बालाजी एवं शिरड़ी जाने का प्लान बना रहे है तो श्रीडूंगरगढ़ वासियों के लिए बड़ी खबर है कि यहां से अब सीधी ट्रेनें शुरू हो गई है। ट्रेवलिंग से संबधित समस्त सुविधाएं एक क्लिक पर उपलब्ध करवाने चोखी यात्रा डाट काम के महेश बोहरा ने बताया कि रेलवे द्वारा जयपुर के ढेहर के बालाजी से तिरूपति के बीच चलने वाली ट्रेन नम्बर 09715 को बढ़ा कर हिसार तक कर दिया गया है। अब यह ट्रेन ढेहर के बालाजी जयपुर से सीकर, राजगढ़ होते हुए हिसार पहुंचेगी। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कोई भी श्रृद्धालू तिरूपति दर्शन के लिए जाना चाहे तो सादुलपुर या सीकर से इस ट्रेन में सवार हो सकेगा। इसी प्रकार ढेहर के बालाजी से शिरड़ी तक चलने वाली ट्रेन नम्बर 09739 को बीकानेर तक बढ़ा दिया गया है। अब यह ट्रेन बीकानेर से रवाना होकर श्रीडूंगरगढ़, फतेहपुर, सीकर होते हुए चलेगी एवं क्षेत्र से शिरड़ी जाने वाले श्रृद्धालू अब सीधी यात्रा श्रीडूंगरगढ़ से शिरड़ी के बीच की कर सकेगें। बोहरा ने बताया की बीकानेर-शिरड़ी ट्रेन आगामी 2 जून से शुरू होगी एवं प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 13.40 बजे रवाना होकर शनिवार रात्रि 20.30 बजे शिरड़ी पहुंचा देगी। इसी प्रकार वापसी में शिरड़ी बीकानेर ट्रेन से आगामी 4 जून से शुरू होगी एवं प्रत्येक रविवार को सुबह 7.25 पर रवाना होकर सोमवार दोपहर 15.15 पर बीकानेर पहुंच जाएगी। हिसार तिरूपति ट्रेन 3 जून से शुरू होगी एवं प्रत्येक शनिवार हिसार से दोपहर 14.10 बजे रवाना होकर सीकर सायं 18.40 बजे पहुंचेगी एवं सोमवार सुबह 9 बजे तिरूपति पहुंचेगी। वापसी में तिरूपति से हिसार के लिए 6 जून से शुरू होकर प्रत्येक मंगलवार को सांय 16 बजे रवाना होकर गुरूवार को दोपहर 13 बजे हिसार पहुंचेगी। अधिक जानकारी के लिए पाठक ट्रेविलंग एक्सपर्ट महेश बोहरा से 9413131000 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!