श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जून 2021। कोरोना काल में गौशालाएं आर्थिक संकट से जूझ रही है। सरकार व दानदाताओं से आने वाले सहयोग में कमी आई है और ऐसे में गांव उदरासर में मालाराम व मंगलाराम कावलिया ने अपने पिता हरूराम मेघवाल के देहांत पर उनकी स्मृति में गौग्रास के लिए 51 हजार रुपए गौशाला में तथा बन्धु सेवा समिति को 5100 रुपए दान देकर एक प्रेरणा प्रस्तुत की है। साधारण किसान परिवार के इस प्रयास की आज गांव में चौतरफा चर्चा हो रही है। मालाराम ने बताया कि उनके पिता का देहांत 5 मई को हुआ और वे सामाजिक व धार्मिक विचारों के व्यक्ति थे। उनकी प्रेरणा से अपनी माताजी की स्मृति में 3 वर्ष पूर्व रामदेव मंदिर में भव्य जल मन्दिर भी बनवाया था। मंगलवार शाम गौशाला कमेटी को राशि सौंपने के दौरान सरपंच किसनाराम गोदारा, बाबूलाल पंचारिया, देदाराम गोदारा, भगवानाराम राम नाई, सांवताराम जाखड़, लेखराम गोदारा, धूड़ाराम गोदारा, व दुलदास स्वामी मौजूद रहें।



