श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जून 2021 श्रीडूंगरगढ में छात्र संगठन एसएफआई के जिलाध्यक्ष मुकेश ज्याणी लिखमादेसर को सीकर में आयोजित 2 दिवसीय राज्य कमेटी की बैठक में राज्य कमेटी का सदस्य चुना गया। एसएफआई तहसील इकाई श्रीडूंगरगढ़ के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने ज्याणी को शुभकामनाएं दी। ज्याणी ने कहा कि एसएफआई संगठन छात्र हितों के लिए संघर्ष करेगा और सरकार की आॅनलाइन शिक्षा का विरोध किया जाएगा। ज्याणी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग की 2019, 20, 21 की छात्रवृत्तियां अटकी पड़ी है और ये शीघ्र जारी करने की मांग करते हुए 26 जून को समाज कल्याण विभाग में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।