श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 नवबंर 2024। घुमंतू समुदाय के 60 गाड़िया लोहार परिवार आर्थिक अभावों से जूझ रहें है। इन परिवारों को स्थाई आवास के लिए भूमि का आवंटन कर इन्हें पट्टे दिए जाने की मांग करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को जिलाकलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया। गाड़िया लोहार परिवारों के प्रतिनिधि भाजपा ओबीसी मोर्चा के देहात जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुसाई के साथ उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे और स्थाई रूप से बसने के लिए भूमि उपलब्ध करवाने की मांग की। गुसाईं ने बताया कि करीब 35 वर्ष पूर्व कुछ परिवारों को पट्टे दिए गए परंतु वो जगह अब पर्याप्त नहीं है ऐसे में राज्य व केंद्र की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इस वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए भूमि उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर 2024 को राज्य सरकार ने अनेक स्थानों पर जरूरतमंद परिवारों को भूमि उपलब्ध करवाई परंतु श्रीडूंगरगढ़ उससे वंचित रह गया। विदित रहें इस संबंध में गुसाई ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व स्थानीय विधायक ताराचंद सारस्वत तक भी इन बेघर लोगों की आवाज पहुंचाई है। गुसाई ने बताया कि जमीन के अभाव में इन लागों को पीएम आवास योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। भूमि का आंवटन होकर पट्टे मिल जाए तो इन्हें घर मिल जाए।