आस-पास की खास खबरें

खेत में बनी डिग्गी में माँ के साथ डूबी एक मासूम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जामसर थाने में एक महिला की उसकी ढाई वर्षीय मासूम के साथ डूबने से मौत हो गई। जगदेवाला निवासी 35 वर्षीय रणजीत पुत्र सुरजाराम बावरी ने पुलिस को बताया कि 432 आरडी डांडूसर में शनिवार शाम पांच छह बजे के बीच उसकी पत्नी 35 वर्षीय चमेली ओर ढाई साल की पुत्री निशा की खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए। मामले की जांच एएसआई रामकेश को दी गई है।
फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोतवाली थाने में कोचरों का चौक निवासी 60 वर्षीय विजय कुमार कोचर ने पुलिस को बताया कि उसके 34 वर्षीय पुत्र पीयूष कोचर ने रविवार को दोपहर डेढ़ बजे घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच एएसआई गिरधारीलाल को दी है।
अपने कमरे में ही युवक ने लगाई फांसी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाने में सुभाषपुरा निवासी कमल किशोर मेहरा ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके 37 वर्षीय छोटे भाई हेमेन्द्र पुत्र किशनलाल मेहरा ने शनिवार को शाम 8.30 बजे घर में अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया व जांच एएसआई जगदीश को दी है।
रोहिड़ा के पेड़ पर युवक ने लगाया फंदा, दी जान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जसरासर थाने में गांव झाडेली निवासी भेराजराम मेघवाल ने पुलिस को बताया कि शनिवार को शाम 8.45 बजे उसके 25 वर्षीय पुत्र तुलछाराम ने रोही में रोहिड़ा के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले की जांच थानाधिकारी संदीप कुमार करेंगे।
कुंड में गिरने से युवक की मौत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नोखा थाने में पांचू निवासी करणीसिंह पुत्र मोहनसिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि रविवार को उसके छोटे भाई 35 वर्षीय सुमेर सिंह की घर में बने कुंड में गिरने से डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली व मामले की जांच थानाधिकारी हंसराज लूणा करेंगे।
अचानक आए हार्ट अटैक ने ली श्रमिक की जान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। छतरगढ़ थाने में तुरकाड़ी, झारखंड निवासी 47 वर्षीय भानुप्रताप पुत्र रामेश्वर चेरो ने पुलिस को बताया कि उसका चचेरा भाई 48 वर्षीय भोलानाथ पुत्र मुनेश्वर चेरो रविवार को सौर ऊर्जा प्लांट के कन्सट्रक्शन पर कार्य कर रहा था। लंच टाइम में अचानक वह नीचे गिर गया व हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले की जांच हैड कांस्टेबल महेन्द्र ने करेंगे।