मंदिरों में की भव्य सजावटें, लगी श्रद्धालुओं की कतारें, रातभर जागरण में झूमे श्रद्धालु।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितंबर 2023। आज लोकदेवता हरिरामजी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें लगी है और जहरीले जीवों से रक्षा के लिए लोग नारियल व पताशों का भोग लगा रहें है। मंदिरों की भव्य सजावट की गई है और दिनभर मंदिरों में मेले का सा माहौल रहेगा।
रीड़ी में हुआ शानदार जागरण, आज भरा मेला, सैंकड़ो श्रद्धालु लगा रहें धोक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र में गांव रीड़ी में प्रसिद्ध हरिरामजी मंदिर में रात भर भव्य जागरण का आयोजन हुआ जिसमें भजन गायिका प्रियंका स्वामी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। यहां सैंकड़ो श्रद्धालु रात भर भजनों पर झूमे व बड़ी संख्या महिलाएं भजन सुनने के लिए जागरण में शामिल हुई। बाबा की विशेष ज्योत आरती की गई। आज सुबह मंदिर में मेला भरा है और आस पास के इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहें है। पुजारी हरिराम नाई ने बताया कि लोक मान्यता है कि रीड़ी मंदिर में धोक लगाने से जहरीले जानवरों से परिवार सुरक्षित रहता है। इसी कारण गांव सहित आस पास के गांव ढाणियों से बड़ी संख्या में लोग धोक लगाने पहुंचते है। यहां अनेक अस्थाई दुकानें सजी है व ग्रामीण जनजीवन में उपयोग की सामग्री इन दुकानों पर मिल रही है।
हरिराम बाबा के जयकारों से गूंजा देराजसर धाम, सामूहिक हवन में सैंकड़ो ने दी आहुतियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देराजसर गांव के प्रसिद्ध हरिराम बाबा मंदिर में आज बाबा का मेला भरा है। अलसुबह पुजारी गोपाराम सारस्वा परिवार की ओर से हरिराम बाबा की ज्योत प्रज्वलित कर विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके बाद यहां पूजा अर्चना व बाबा के दर्शनों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा के दर्शन किए तथा बाबा के दरबार में प्रसाद चढ़ा कर ज़हरीले जीव जंतुओं से बचाएं रखने की अरदास की। इस मौके पर मंदिर में आयोजित सामूहिक हवन मे श्रद्धालुओं ने घी-खोपरों की आहुतियां दी। इससे पूर्व मंगलवार रात्रि को मंदिर में जागरण का आयोजन हुआ। मंदिर समिति के अनेक सेवादार व्यवस्थाओं में अपनी सेवाएं दे रहें है।
बिग्गाबास स्थित हरिरामजी मंदिर में दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास स्थित हरिरामजी मंदिर में भव्य सजावट की गई है। यहां अलसुबह से सैंकड़ो श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंच रहें है। अस्थाई दुकानें भी सज गई है व शाम को बड़ा मेला भरेगा। पुजारी ने विधिवत रूप से पूजन कर मेला प्रारंभ किया। यहां श्रद्धालु नारियल, पताशे व मावे के पेड़े का प्रसाद लेकर पहुंच रहें है। यहां देर रात दर्शन पूजन के आयोजन जारी रहेंगे। श्रीडूंगरगढ़ से झोरड़ा रवाना हुए संघ ने मंगलवार रात बाबा के दरबार में पहुंच कर धोक लगाई और बाबा के दर्शन किए। जातरूओं ने आज सुबह भी जयकारों के साथ दर्शन किए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास के हरिरामजी मंदिर में अलसुबह से भीड़, भरा मेला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रीड़ी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सुने भजन, लिया जागरण में भाग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देराजसर में हरिरामजी मंदिर में सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने घी खोपरे की दी आहुतियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रीड़ी में हरिराम जी मन्दिर में भरा मेला, उमड़ा जनसैलाब। (फोटो -महेश भार्गव)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। झोरड़ा पहुंचे पदयात्रियों ने लगाए जयकारे, किए बाबा के दर्शन।