आमने सामने भिड़ी दो मोटरसाइकिलें, दो घायल, एक को किया रेफर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 सितंबर 2023। बिग्गाबास में मेंहदीपुर बालाजी के मंदिर के पास दो मोटरसाइकिलें आमने सामने भिड़ गई। टक्कर में दो युवक घायल हो गए व एक को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। राजकीय अस्पताल से प्राप्त सूचना के अनुसार एक 25 वर्षीय युवक सप्पु पुत्र रियाज को गंभीर घायल होने पर बीकानेर रेफर कर दिया है। दूसरा घायल साजिद पुत्र अदरीश का मेडिकल टीम द्वारा ईलाज किया जा रहा है। दोनों युवकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए है।