खेत गई महिला की संदिग्ध अवस्था में जलने से मृत्यु, श्रीडूंगरगढ़ की घटना।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 दिसम्बर 2019। वर्ष के अंतिम दिन श्रीडूंगरगढ़ के गांव जैतासर के मांगीदास स्वामी के परिवार में कोहराम मच गया जब मांगीदास स्वामी की 60 वर्षिया पत्नी लिछमादेवी की खेत में संदिग्ध अवस्था में जलने से मृत्यू हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मांगीदास स्वामी की पत्नी मंगलवार को सुबह अपने खेत गई थी। दोपहर करीब 3 बजे मांगीदास अपने खेत पहुंचे तो झौंपडी से धुंवा उठते देखा। वह भाग कर गए एवं शोर मचाया तो पडौसी भी पहुंचे। लेकिन मौके पर चारपाई पर वृद्धा का शव जला हुआ मिला। सुचना देने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची एवं शव को कब्जे में लेकर श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। प्रथम दृष्टया मामला नींद की अवस्था में वृद्धा के कपडों, कम्बलों का चुल्हे से आग पकडना माना जा रहा है। पुलिस ने मामले कां सदिग्ध मानते हुए जांच शुरू कर दी है। सुत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि करीब 4 वर्ष पूर्व वृद्धा के 35 वर्षिय पुत्र जिनकदास की मृत्यु सूरत में नौकरी करते हुए ह्दयाघात से हुई थी एवं तभी से लिछमादेवी अवसाद में थी एवं उनका उपचार भी चल रहा था।