April 19, 2024

17 जनवरी को होने वाले श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के सरपंचों के चुनावों से संबधित श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स आपके लिए लाया है पंचायत चुनाव 2020 पर खास रिपोर्ट का कॉलम। इसमें प्रतिदिन आप सभी को पंचायत चुनाव के राजनैतिक दंगल के सभी विशेष पहलुओं से अपटेड रखा जाएगा। इसी क्रम में आज मंगलवार को पहली रिपोर्ट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 दिसम्बर 2019। तहसील में हाड़ कंपाने वाली ठंड में चुनावी चर्चा से माहौल में थोड़ी गर्माहट आती है। 26 दिसम्बर को पंचायत राज चुनावों की अधिसूचना जारी होने के साथ ही तहसील में चारों और 17 जनवरी को होने वाले सरपंच एवं वार्ड पंच चुनावों की तैयारियां जोरों पर नजर आ रही है। हर गांव से कई-कई दावेदार सरपंच एवं वार्ड पंच के लिए होने के कारण बडी संख्या में दावेदार भी तैयार हो गए। इसी चुनावी रंग में कुछ शरारती तत्वों ने सोशल मीडिया पर यह अपवाह फैला दी कि सरपंच एवं वार्ड पंच का चुनाव लड़ने के ईच्छुक लोगों को 17 प्रकार के प्रमाण पत्रों की आवश्यकता पड़ेगी। इस अफवाह के कारण क्षेत्र में ईमित्रों पर लंबी कतारें लग गई एवं प्रतिदिन सैंकडों की संख्या में पुलिस सत्यापन, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्रों के आवेदन हो रहे है। गत पांच दिनों में 250 से अधिक मूलनिवास और 350 से अधिक जाति प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन आनलाईन तहसील कार्यालय में पहुंच चुके है व इनसे कहीं अधिक आवेदन ईमित्रों पर अभी लंबित पड़े है। पुलिस वेरिफिकेशन के लिए भी लोग चक्कर काटते हुए परेशान हो रहे है वहीं मतदाता सूचियों की फोटोकॉपी के लिए भी लंबी कतारें देखी जा रही है। जबकि वास्तविकता यह है कि सरपंच एवं वार्ड पंच के चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को अपनी अपनी पंचायत से नोडयूज और केवल आयु प्रमाण देना होगा। ओबीसी एवं एससी के लिए आरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को जाति प्रमाण पत्र देना होगा। इसके अलावा कोई भी प्रमाण पत्र आवश्यकता उम्मीदवार को नही है। चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों को संतान दो या दो से कम ही होने का, संपति का, आपराधिक ब्यौरे का केवल फार्म भरते समय घोषणा ही करनी होगी। उनकी स्वघोषणा को ही प्रमाणित माना जाएगा एवं उस पर आपत्ति लगाने वाले व्यक्ति को आवेदक की घोषणा गलत है तो उसे अपनी आपत्ति प्रमाणित करने के लिए प्रमाण देना होगा। सरपंच पद पर लडने के इच्छुक व्यक्ति को 50 रुपए के स्टाम्प पर शपथपत्र के रूप में विभिन्न घोषणाएं करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!