इंद्रा रसोई की दलित संचालिका की लज्जा भंग की, पति से की मारपीट, तोड़ा सामान, बंद करने के लिए धमकाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितंबर 2023। समाज में समानता के नाम पर अनेक आंदोलन चलाए जा रहें है परंतु आज भी वर्ग भेद में अनेक कामगार पीसते हुए शोषण का शिकार होते नजर आ रहें है। हाल ही में सरकार ने गांवो में गरीबों को रियायती दर पर भोजन उपलब्ध करवाने के लिए इंद्रा रसोई योजना प्रारंभ की है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक दर्जन इंद्रा रसोई ग्राम पंचायतों में प्रारंभ होगी। इसी क्रम में गांव धीरदेसर चोटियान में इंद्रा रसोई का उद्घाटन किया गया। यहां रसोई की संचालिका दलित महिला है और इसी से नाराज गांव के असामाजिक तत्वों ने उसकी लज्जा भंग करते हुए रसोई बंद करने की धमकी दी। गांव धीरदेसर चोटियान की 24 वर्षीय सीता पत्नी जगदीश प्रसाद ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि इसी गांव में वह पाबूजी धर्मशाला में इंद्रा रसोई का संचालन करती हूं। 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे रसोई में काम कर रही थी तभी इसी गांव का अशोक नाई, भैराराम व लालचंद निवासी एकराय होकर रसोई में आए और जातिसूचक गालियां देते हुए रसोई बंद करने की धमकी दी। 17 सितंबर को शाम 8 बजे आरोपी पुन शराब की बोतल लेकर रसोई में आए और शराब पीने लगे। जब पीड़िता ने यहां शराब पीने से मना किया तो आरोपियों ने लज्जा भंग करते हुए उसके पति सहित मारपीट की। रसोई में ही रखा कम्प्यूटर तोड़ दिया व गैस सिलेंडर चुरा कर ले गए। आरोपियों ने रसोई बंद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ श्रीडूंगरगढ़ के सुपुर्द कर दी गई है।