श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितंबर 2023। आज गणेश चतुर्थी पर एक बड़ा और शुभ समाचार गांव मोमासर से आया है। गांव के गणेश धोरा पर आयोजित चार दिवसीय धार्मिक उत्सव के बाद आज जिले की सबसे बड़ी गणेश प्रतिमा का उद्घाटन होगा। मायरा वाचक योगी बिहारीनाथ कर रहें है और मूर्ति का उद्घाटन इनकी माता तीजा देवी भाकर करेगी। खड़ी गणेश मूर्ति का डिजाइन गुजरात से बनवाया गया और इसे 4 महीनों में पुष्कर के कारीगरों ने बना कर तैयार किया है। पहाड़ो में खड़ी इस मूर्ति के चरणों मे झरना बह रहा है और मूर्ति के साथ 5 फिट का मूषक भी बनाया गया है। 60 वर्ष पुराने मन्दिर में 9 कुंडीय हवन पूजन के बाद सवा ग्यारह बजे मूर्ति का उद्घाटन किया जाएगा। आयोजन में गांव मोमासर सहित यहां की बेटी तीजा देवी के ससुराल के गांव बछरारा, रतनगढ़ सहित आस पास के गांवों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे।