श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 सितंबर 2023। पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता मंगलाराम गोदारा आज गांव पूनरासर से जनसम्पर्क यात्रा प्रारंभ करेंगे। हनुमान जी मंदिर में धोक लगाकर पूजा अर्चना के साथ गोदारा अपने दम खम के साथ विधानसभा चुनाव की पूर्व तैयारी यहां से प्रारंभ करेंगे। गोदारा ने बताया कि जनसम्पर्क यात्रा के दौरान पूरे विधानसभा क्षेत्र के प्रति गांव तक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से संम्पर्क साधा जाएगा। ब्लॉक कांग्रेस द्वारा यात्रा की तैयारियां की जा रही है और गोदारा समर्थकों में इसे लेकर खासा उत्साह है। इस दौरान गोदारा टीम भी बनाई गयी है जो यात्रा के दौरान गांवो में संपर्क कर यात्रा व सभा में भाग लेने के लिए ग्रामीणों तक सूचना पहुंचाने सहित व्यवस्था संबंधी कार्यों को करेगी। प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा की अगुवाई में टीम ने तैयारियां शुरू कर दी है। केशराराम ने बताया कि यात्रा के दौरान गहलोत सरकार के 5 वर्ष में किए गए जनकल्याण कार्यों की चर्चा हर घर तक पहुंचानी है। उन्होंने कहा कि आम कार्यकर्ता तक पहुंच कर कांग्रेस सरकार दोहराने का संकल्प किया जाएगा। श्रीडूंगरगढ़ के पूनरासर से गोदारा की यात्रा का लाइव प्रसारण आप श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज पर देख सकेंगे। क्षेत्र से प्रामाणिक व विश्वसनीय खबरों के लिए आज ही जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ। https://www.facebook.com/sridungargarhtime