May 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मई 2023। आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू छोड़ने व छुड़वाने के संकल्प के साथ सोशल मिडिया पर अनेक संदेश वायरल हुए वहीं राजकीय अस्पताल में डॉक्टरों की टीम तंबाकू के खिलाफ प्रचार प्रसार में जुटी नजर आई। राजकीय चिकित्सालय में प्रभारी डॉक्टर एसके बिहाणी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टरों की टीम ने तंबाकू के विरूद्ध अभियान चलाया। सबसे पहले टीम ने अस्पताल परिसर के आस पास तंबाकू बेचने वाले व परिसर में गुटका खाने वाले 30 जनों के खिलाफ चालान काटे गए। दूसरे अस्पताल में आने जाने वाले मरीजों व उनके परिजनों से तंबाकू नहीं खाने को लेकर समझाईश की गई। तीसरा आयोजन अस्पताल के हॉल में संपन्न हुआ जिसमें अनेक कार्मिकों की जागरूकता बैठक ली गई। बैठक में तंबाकू नहीं खाने व अपने जानकारों में इसका सेवन करने वालों से छुड़वाने की शपथ कार्मिकों को दिलवाई गई। अभियान के तहत डॉक्टर प्रियंका विश्नोई, काउंसलर मदनलाल मीणा, डीईओ मोहम्मद अनवर खान, रेडियोग्राफर प्रवीण कुमार लंबोरिया, रमाकांत शर्मा सक्रिय रहें। टीम ने तंबाकू के नकारात्मक प्रभावों की विस्तृत जानकारियां दी।
वहीं जसनाथजी महाराज के अनुनायियों ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर जसनाथीजी के संदेश “हुक्को, तबांकू पीजे नाहीं” को प्रचारित करते नजर आए। तंबाकू निषेध दिवस पर आमजन में तंबाकू का नशा छोड़ने व छुड़वाने की चर्चा भी नागरिकों में आम रही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मरीजों व उनके परिजनों से की समझाईश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जागरूकता बैठक के बाद अनेक स्वास्थ्य कर्मियों को तम्बाकू सेवन नहीं करने के लिए शपथ दिलाई गई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जसनाथीजी के अनुयायियों ने खूब वायरल किया गुरू का संदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!