May 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मई 2023। सरकार अपने विकास कार्यों के दम पर राज्य में रिपीट होगी और पूर्ण बहुमत से कांग्रेस का परचम फहराएगा। ये बात आज गांव उदरासर में आयोजित लोकार्पण समारोह में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कही। गोदारा ने प्रधान कोटे से करवाए गए 32 विकास कार्यों से पर्दा एकसाथ उठाया तो उपस्थित जनसमूह ने खूब तालियां बजाकर गोदारा का आभार जताया। प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से जुड़कर लाभ उठाने की बात कही। महंगाई राहत शिविर में अनेक ग्रामीणों को गारंटी कार्ड वितरित किये।

ये करवाए काम, ग्रामीणों ने जताया आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उदरासर में प्रधान कोटे से कुल 3 करोड़ 40 लाख का कार्य करवाए है। यहां 1 करोड़ 40 लाख की लागत से एक सीसी ब्लॉक रोड, 50 लाख की लागत से 6 ट्यूबवेल, 40 लाख की लागत से दो स्कूलों में 3 शेड, 1 करोड़ 20 लाख की लागत से सीसी ब्लॉक का नवीनीकरण, अधूरी चारदीवारी का निर्माण, चोक निर्माण स्टील ग्रिल, शौचालय निर्माण उदरासर व धोलिया में 2 अंबेडकर भवनों की चार दीवार का निर्माण, दो श्मशान भूमि की चार दीवारी का निर्माण, 2 हाई मास्क लाइट, पानी निकासी का सीवरेज पाइप, 4 जलहोद, 2 आंगनबाड़ी का नवीनीकरण के कार्य करवाए गए है। ग्रामीणों ने इन कार्यों के लिए आभार प्रकट किया है।
ये रहें शामिल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उदरासर में लोकार्पण कार्यों में प्रधान केसराराम गोदारा उपस्थित रहें। इस दौरान मीडिया प्रभारी राजेश मण्डा ने बताया इस दौरान एसडीएम मुकेश चौधरी, बीडीओ रामचंद्र जाट, सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष लक्षमण जाखड़, रामचंद्र चोटिया, प्रकाश नाथ सिद्ध, ओमप्रकाश गुरावा, अमराराम गांधी, ज्ञानाराम ज्याणी, बेगराज लुखा, खींयाराम गोदारा, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती अन्नी देवी, पेमाराम जाखड़, सन्तोष गोदारा, सुरेंद्र पुनिया, नन्दराम स्वामी, दुलाराम गोदारा, सुगनदास स्वामी, धूड़ाराम गोदारा, आशाराम, सुरजाराम, चुन्नीलाल, मघाराम, मालाराम, रामचन्द्र, परमाराम, रामरख, रामनारायण, ओमप्रकाश, केशरीचन्द, खींयाराम, परमाराम जाखड़, मोहन मेघवाल, भवरलाल मेघवाल, गोपाल मेघवाल, रामकुमार शर्मा, मंगलाराम, ओमप्रकाश, भीयाराम मेघवाल, मोतीराम, रामेश्वर मेघवाल, भगवान मेघवाल, मामराज कड़वासरा, डालचंद शर्मा, रामचन्द्र गोदारा, रामूराम पुनिया, किशनाराम गोदारा, भवरलाल गोदारा, हजारीमल गोदारा, देदाराम गोदारा, नन्दराम गोदारा, मोहन ज्याणी, गुलराज धतरवाल, हरलाल, रामचन्द्र, रामप्रसाद, सुरजाराम, जेठाराम, जोराराम, अशोक, हंसराज, कुमाराम, सत्तू डूडी, आशुराम, नानूराम, परमाराम, मोहनराम, नोरगराम, बजरंग, पोकरदास, केशराराम, रामेश्वर, सहीराम, तोलाराम, सुगनाराम, कानाराम, सुगनगिरी, सुनील, जेसदास, पुरखाराम, शेराराम, सोहनराम, चुनाराम, दुलाराम, रामचन्द्र, संतोष गोदारा, सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र पुनिया, नन्दराम स्वामी, दुलाराम गोदारा, सुगंदास स्वामी, धूड़ाराम गोदारा, आशाराम, सुरजाराम, चुन्नीलाल, मघाराम, मालाराम, रामचन्द्र, परमाराम, रामरख, रामनारायण, ओमप्रकाश, केशरीचन्द, खींयाराम, परमाराम जाखड़, मोहन मेघवाल, भवरलाल मेघवाल, गोपाल मेघवाल, रामकुमार शर्मा, मंगलाराम, ओमप्रकाश, भीयाराम मेघवाल, मोतीराम, रामेश्वर मेघवाल, भगवाना मेघवाल, मामराज कड़वासरा, डालचंद शर्मा, रामचन्द्र गोदारा, रामूराम पुनिया, किशनाराम गोदारा, भवरलाल गोदारा, हजारीमल गोदारा, देदाराम गोदारा, नन्दराम गोदारा, मोहन ज्याणी, गुलराज धतरवाल हजारों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। सरपंच किशनाराम गोदारा ने सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!