महिला के बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर किया गलत काम….पढ़ें पूरी खबर।


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अगस्त 2019। गांव रिड़ी में 48 वर्षीय महिला से घर में ही बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। महिला अपने पुत्र व पति के साथ पुलिस थाने आयी व मामला दर्ज करवाया। महिला पुलिस को बताया कि 9 अगस्त को अपने घर के आंगन में थी तभी धर्माराम पुत्र जीवणराम जाट आया। आरोपी का विरोध करने पर आरोपी ने महिला से मारपीट की व बच्चों को जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया। पुलिस ने धारा 376, 450, 323, 506 में मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की।