श्रीडूंगरगढ़ में घर मे घुसकर की मारपीट, 50 हजार लुटे….जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 अगस्त 2019। आडसर बास निवासी कुलदीप सेवग पुत्र पन्नालाल सेवग ने घर मे घुस कर मारपीट करने व मकान बनाने के लिए घर मे 50 हजार लूटने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। कुलदीप ने पुलिस को बताया कि पवन सोनी व छगन पुरोहित ने गुरुवार शाम 8 बजे अन्य सात-आठ लोगों के साथ मेरे घर मे घुस गए। कुलदीप ने बताया कि आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मैंने अपने घर के निर्माण कार्य के लिए 50 हजार रखे जो आरोपी लूट कर ले गए। उन्होंने कहा कि आरोपी कई मामलों में नामजद है और आस पड़ोस में गैंग बनाकर कर धमकियां देते है मारपीट करते है।