श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जनवरी 2020। क्षेत्र के गाँव रिड़ी में वीर बिग्गाजी कप -2020 का क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला हरिराम बाबा रिड़ी और दुसारणा
के बीच रोमांचक मैच खेला गया है। हरिराम बाबा रिड़ी की टीम ने 114 रनों का टारगेट दिया । दुसारणा की टीम ने टारगेट हासिल करते हुए 115 रन बनाये और मैच को 5 विकेटों से जीत कर कप जीत लिया। मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी जाहिर खान ने जीती।
क्रिकेट सीरीज का आयोजन रिड़ी ग्रामवासियों से किया तथा रविवार की समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गणपत राम जाखड़, कालू नाथ सिद्ध, ख्यालीराम शर्मा, लिछू राम गोदारा, बिंजा राम जाखड, रेखा राम मेघवाल पूर्व सरपंच ने भाग लिया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव को खेल में आगे लाना ही सीरीज का आयोजन किया गया है। टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया।