सरपंचाई के दंगल का 12 जनवरी विशेष न्यूज बुलिटीन, देखे क्या है ग्राम पंचायत रिड़ी, इंदपालसार ओर पुन्दलसर के ग्रामीणों के मन की बात।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जनवरी 2020। पंचायत चुनाव 2020 के लिए विशेष न्युज बुलिटीन “गांव की चौपाल” देखें क्या कहा ग्रामीणों ने गांव की चौपाल में। ग्राम पंचायत रिड़ी, इंदपालसर गुंसाईसर, इंदपालसर सांखलान, पुंदलसर से विशेष रिपोर्ट।
इन गांवों की राजनीति केवल सरपंच चुनाव तक नहीं वरन पूरे विधानसभा चुनाव की राजनीति पर प्रभावशाली रहती है। इंदपालसर के दोनों ग्राम पंचायतों में सीधी टक्कर है वंही नव निर्मित इंदपालसर गुसाईंसर में ग्रामीणों ने बालिकाओं के स्कूल को गांव की जरूरत बताया। इंदपालसर सांखलान में भी रोमांचक मुकाबले में प्रत्याशियों में सीधी टक्कर है। रिड़ी गांव के ग्रामीण अपनी अतिसंवेदनशील की छवि से बाहर निकल कर शांतिपूर्ण चुनाव के पक्ष में नजर आए। पुंदलसर में त्रिकोणीय संघर्ष में सरपंचाई के लिए रोचक मुकाबला नजर आ रहा है।