श्रीडूंगरगढ टाइम्स 13 मई 2020। थोड़ी बरसात हो तो हम सभी रास्ते में हो तो किसी मकान का छज्जा या किसी पेड़ की छांव बचने के लिए ढूंढते है मंगलवार आधी रात को तेज अंधड़ के बाद बुधवार को सुबह-सुबह फिर तेज हवाऐं चली और इस हवा ने कितासर में चैक पोस्ट पर तैनात कोरोना वॉरियर्स का टेंट उड़ा दिया। परन्तु ये कोई औट या बचाव के लिए कोई छज्जा नहीं ढूंढ रहे है और तैनात है जिला बॉर्डर पर अपने कर्तव्य के निर्वाह के लिए ताकि ये क्षेत्र को सुरक्षित रख सके कोरोना नाम के दानव से। गर्मी बरसात में जब हम घरों में बैठे है तब ये गर्मी बरसात सब सहन कर रहे है। जिले के बॉर्डर पर अपनी ड्यूटी दे रहे इन यौद्धाओं के जज्बे को श्रीडूंगरगढ टाइम्स का सलाम। ये मौसम की इस मार में भी बिना डगमगाऐं मुस्कुराहट के साथ डटे अपनी ड्यूटी पर। जिले में आने वाले सभी नागरिकों की जांच, पंजीकरण करवा कर उन्हें होम क्वारेंटाइन के सख्त निर्देश दे रहे है। यहां तैनात पुलिसकर्मी, शिक्षक और मेडिकल टीम के यौद्धा खड़े है और अब बरसात में भीगते हुए भी अपना कार्य अनवरत कर रहे है।