बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की मौत।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रेल 2020।  बीकानेर में बुधवार देररात को कोरोना से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। बीकानेर में कोरोना से यह दूसरी मौत है। यह महिला नागौर की थी जो चार दिन पहले पीबीएम अस्पताल में भर्ती हुई थी। पिछले चार दिन यह महिला आईसीयू में वेंटीलेटर पर थी।

एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. शैतानसिंह राठौड़ ने बताया कि गर्भवती महिला की हालात खराब थी। बुधवार रात करीब पौने तीन बजे उसकी मौत हो गई। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। विदित रहे कि पांच दिन पहले पीबीएम अस्पताल में नागौर गर्भवती महिला व उसके भाई को भर्ती किया गया था, जिनकी कोरोना जांच कराई गई। दोनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद दोनों को पीबीएम के सुपर स्पेशलियटी ब्लॉक में शिफ्ट कर दिया था। यहां शिफ्ट करने के बाद से गर्भवती महिला की हालात नाजुक बनी हुई थी, जिसे वेंटीलेटर पर रखा हुआ था। गौरतलब है कि बीकानेर में चार मार्च से १९ मार्च तक ३७ कोरोना रोगी मिले, जिसमें एक महिला की मौत हो चुकी है।