सब्जी पर कुल्ला करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अप्रेल 2020। बीकानेर शहर में सब्जी मंडी में एक सब्जी विक्रेता आशीष सांखला ने अपनी दुकान पर बेची जाने वाली सब्जी पर मुंह में पानी भर कर कुल्ला किया। ये फोटो वायरल होते होते जिला मजिस्ट्रेट जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम तक पहुंच गया और आशीष को लेने के देने पड़ गए। कोरोना वायरस संक्रमण के डर के कारण प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए एक्शन लिया।
गौतम ने तत्काल फोटो को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा को व्हाट्सएप किया और कहा कि पूरे मामले की जांच कर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। सब्जी विक्रेता की पहचान आशीीीहषष सांखला के रूप में होने के बाद चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंगाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। सब्जी बेचने वाले आशीष के विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।