श्रीडूंगरगढ बाजार में आज पुलिस सख्ती पर, बिना काम नहीं निकले घर से। देखें फोटो।




श्रीडूंगरगढ टाइम्स 11 अप्रेल 2020। कोरोना ने जयपुर बीकानेर सहित राजस्थान को लगातार अपनी चपेट में ले रहा है। बीकानेर में देर रात 4 पॉजिटिव आए वहीं जयपुर में दो पुलिस कर्मियों सहित कोरोना पॉजिटिव विस्फोट हुआ है जिसने पूरे प्रशासन में हलचल मचा दी है। आज श्रीडूंगरगढ बाजार में पुलिस जबरदस्त लाव लश्कर के साथ तैनात है और सख्ती से हर एक आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। ज्ञात रहे बाजार में बाईक ले जाने की अनुमति नहीं है व कोई बीमार भी है तो वह केवल पैदल जा सकता है या एम्बुलैसं से ही जा सकता है। आज पुलिस बाईक सिज कर रही है और थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने कहा कि बिना जरूरी काम के लोग घरों से बाहर नहीं निकले और अपनी सुरक्षा करें अन्यथा बेवजह घुमते पाए गये तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूछताछ की जा रही है और बाइकें हो रही है सीज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज बाजारों की तरफ पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिना ठोस वजह के ना निकले घरों से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाजार में बाइक लाने की अनुमति नहीं है।