... श्रीडूंगरगढ़ के तीन बासों में आये कोरोना संक्रमित, जाने कितने ओर कहां। – Sri DungarGarh Times
July 6, 2025
WhatsApp Image 2020-09-15 at 2.44.53 PM

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 सितंबर 2020। कस्बे के तीन बास में आज तीन कोरोना पॉजिटिव आए है। बीकानेर में आज पहली रिपोर्ट में कोरोना विस्फोट हुआ जिसमें 101 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है। अभी जारी रिपोर्ट में कस्बे के कालूबास के वार्ड 29 में 43 वर्षीय एक पुरुष, आडसर बास के वार्ड 25 में 60 वर्षीय एक पुरूष, मोमासर बास के वार्ड 7 में 36 वर्षीय एक पुरुष कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है।