ड्रोन से कर रहा है पुलिस प्रशासन संदिग्ध इलाकों पर निगरानी।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अप्रैल 2020। श्रीडूंगरगढ़ में पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र के संदिग्ध इलाकों की निगरानी ड्रोन की मदद से की जा रही है। जो नागरिक बिना काम के गलियों में निकलने वालें घुमक्कड़ युवाओं को खदड़ने के लिए पुलिस ड्रोन कमरों की मदद ले रही है। पुलिस के जवान पुनीत कुमार, सांवरमल, गंगाधर, हेतराम, फतेह सिंह साथियों के साथ तैनात रहते है और किसी के दिखते ही मौके पर पहुंच कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों खदेड़ रहें है। कस्बे के युवा करण भार्गव अपनी ड्रोन सम्बन्धी सेवाएं कस्बे के कोरोना से बचाव में दे रहे है। क्षेत्र के सेवा भावी नागरिक अपनी सेवाएं लगातार प्रशासन के साथ मिल कर लगातार दे रहें है।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। कालूबास में बेवजह बाहर घूमने वालों पर नजर रखी जा रही है ड्रोन द्वारा।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। पुलिस प्रशासन को कस्बे के युवा करण भार्गव अपनी ड्रोन संबधी सेवाऐं दे रहे है ।