



श्रीडूंगरगढ टाइम्स 8 अप्रैल 2020। बीकानेर जिले में बढ़ते कोरोना के संकट के श्रीडूंगरगढ में भी प्रशासन व व्यापारी सक्रिय होकर नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करवाने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाने के प्रयोग किए जा रहे है। आज व्यापार मंडल की आयोजित बैठक में कस्बे के बाजार सातों दिन खुलने व ज्यादा से ज्यादा समय तक खुले रखने पर सहमति बनी है। व्यापारियों की बैठक में अंतिम फैसले के रूप में दुकानों को खुला रखने व ज्यादा से ज्यादा राशन की होम डिलेवरी करवाने पर ध्यान देने का प्रस्ताव लिया गया। व्यापार मंडल महामंत्री श्याम सुदंर पारिक ने कहा कि बैठक में किसी व्यापारी द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि तीन दिन दुकाने खोली जाएं जिसे मंडल द्वारा स्वीकार नहीं किया गया। पारिक ने कहा कि अगर तीन दिन बाजार खुले तो बाजारों में भीड़ हो जाएगी और खतरा बढ जाएगा। प्रशासन ने भी व्यापारियों से आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने व स्वयं की सुरक्षा रखते हुए दुकान के आगे भीड़ नहीं होने देने और सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन करवाने की जिम्मेदारी स्वयं उठाने की बात कही है। प्रशासन ने होम डिलेवरी पर जोर देने का आग्रह भी व्यापारियों से किया है।