श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 सितंबर 2023। बिजली के जीएसएस पर लगे ट्रासंफार्मरों में प्रयुक्त होने वाला सबसे महंगा प्रेट्रो केमिकल तेल चोरी कर बेच देने के आरोप अनेक बार ग्रामीण जीएसएस से संबंधित लोगों पर लगाते रहते है। ऐसे में सातलेरा के 33 केवी जीएसएस के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी होने का मामला सामने आया है। जोधपुर डिस्कॉम के नारायण शुक्ला ने ठेका फर्म विनायक इंजिनियरिंग सीकर के कार्मिक खिराज राम उर्फ हरिराम पुत्र तोलाराम निवासी श्रीडूंगरगढ़ के खिलाफ तेल चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। कार्मिक ने तेल निकाल कर उसमें पानी भर दिया। जिससे ट्रांसफार्मर भी खराब हो गया व निगम को लाखों को चुना लगा है। बता देवें करीब 130 रूपए लीटर ये तेल सबसे महंगा पेट्रो उत्पाद है और एक ट्रांसफार्मर की क्षमता अनुसार 1500 से 1800 लीटर तक भरा जाता है। ये तेल कृषि ट्रांसफार्मरों को चलाने, ट्रेक्टरों सहित सभी गाड़ियों में भी काम में आ सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को दे दी है।