श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 सितंबर 2023। पैतृक जमीन के विवाद में एक ही परिवार के चार जनों सहित पांच पर फर्जी जानकारी देकर दस्तावेज बनवाने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिग्गाबास निवासी 49 वर्षीय रिद्धकरण सोनी पुत्र झंवरीलाल सोनी ने अपने भाई ओमप्रकाश सोनी के पुत्र अजीत कुमार व पुत्रियां प्रियंका, सपना तथा एक अन्य कौशल्या देवी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि ओमप्रकाश ने अपने परिवार के साथ मिलकर व कौशल्या देवी को अपने साथ मिलाकर धोखा देने की नियत से कुटरचित दस्तावेज बनाकर जमीन हड़पने का प्रयास कर उसे धमकी दी है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आड़सर पुरोहितान की रोही में उनकी पैतृक भूमि 5.99 हैक्टेयर स्थित है। इसमें ओमप्रकाश, चांदरतन, मोहनलाल, फुलचंद पुत्र मूलचंद के भी हिस्से पांति में था। ओमप्रकाश ने कौशल्या देवी पत्नी मदनगोपाल को मृतक फुलचंद पुत्र मूलचंद सोनी की माता बताकर अपने ही पुत्र पुत्रियों की गवाही से अपना हिस्सा 1/5 से 2/5 के दस्तावेज बनवा लिए। परिवादी ने फुलचंद की मृत्यु का फर्जी प्रमाण पत्र देने, कौशल्या देवी को उसकी माँ बताकर फर्जी हस्ताक्षर करवाने तथा अपने ही बेटे व बेटियों को गवाह बनाकर धोखा देने के आरोप लगाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी अशोक विश्नोई को सौंप दी है।


