September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मार्च 2021। सूडसर में गांव के पास रेलवे लाइन पर बनने वाले अंडर ब्रिज को लेकर विरोध के स्वर उठ रहे थे। इस संबंध में ग्रामीणों ने रास्ता बताओ समिति बनाई व आंदोलन करने की बात कही। आज समिति के सदस्यों और रेल अधिकारी के.डी.स्वामी के बीच वार्ता हुई। जिसमें अंडर ब्रिज फाटक संख्या 238 पर बनाने पर सहमति बनी। समिति के संयोजक कोडाराम भादू ने ग्रामीणों के साथ अधिकारी को जानकारी दी कि जिस जगह अंडर ब्रिज बनाने की जानकारी मिल रही है वहां दोनों ओर से ढलान है। बरसात के मौसम में अंडर ब्रिज में पानी भर जाएगा जिससे सूडसर गांव के अन्य कई गांवो के राहगीरों को भी परेशानी होगी। इस पर रेल अधिकारी सहायक अभियंता केडी स्वामी ने कहा कि ग्रामीणों की मांग के अनुसार वर्तमान रास्ता जोकि फाटक संख्या 238 पर है और वहीं अंडर ब्रिज वहीं बनाया जाएगा। इसी के साथ ग्रामीणों ने मांग की कि फाटक संख्या 237 से 238 तक दोनों तरफ आरसीसी लिंक रोड बनाने, अंडर ब्रिज पर पानी की समस्या नहीं हो इसके लिए पाताल तोड़ कुआं बनाने, एक डीजल पंप देने, वहां मौजूद रास्तों को कायम रखने, अंडर ब्रिज को ऊपर से टीन शेड बना कर ढकने की मांग भी की। इस सम्बंध में समिति की ओर से डिप्टी चीफ इंजीनियर उत्तर पश्चिम रेलवे के साथ वार्ता करके इसे अंतिम रूप देने की बात कही गई। बैठक में सरपंच प्रतिनिधि तोला राम मेघवाल, पूर्व उपसरपंच भेराराम भादू, एडवोकेट लालू राम भादू, गंगा राम भादू, गोपाल राम भादू, मोहन कामरेड, पूसा राम भादू, रामचंद्र भादू, जगदीश भादू व समाजसेवी सत्यनारायण स्वामी आदि शामिल रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समिति के सदस्यों ने रेल अधिकारी के साथ बैठक की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!