हाथों में बंदूक लेकर सीना ताने गांव पहुंचे शहीद हेतराम गोदारा, गांव सहित पूरा क्षेत्र गौरान्वित।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मार्च 2021। तीन वर्ष पूर्व कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ किये भारतीय सेना के विशेष ऑपरेशन में शहादत देने वाले क्षेत्र के लाडले जवान अमर शहीद हेतराम गोदारा के पैतृक गांव सोनियासर गोदारान में उनके स्मारक पर उनकी प्रतिमा लगाने के लिए प्रतिमा बन कर उनके गांव पहुंच चुकी है। शहीद सम्मान समिति के सीताराम सिहाग ने बताया कि शहीद गोदारा की तीसरी पुण्यतिथि पर आगामी 1 अप्रैल को उनके गांव में प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। क्षेत्र के युवाओ, ग्रामीणों सहित शहीद को सम्मान देने के लिए पूरे क्षेत्र में उत्साह है। बता देवें की गोदारा की शहादत को सम्मान और शहीद होने से पहले उनके द्वारा दिखाई गई असाधारण वीरता के कारण उनको भारतीय सेना द्वारा मरणोपरांत सेना मैडल से नवाजा गया था। शहीद मार्क पर मूर्ति अनावरण के समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी बुलाने का प्रयास किया गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहीद हेतराम गोदारा की प्रतिमा पहुंची गांव में।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र के जवान हेतराम ने भारतीय सेना के विशेष ऑपरेशन में अपनी शहादत देकर श्रीडूंगरगढ़ की धरा को गौरान्वित किया था।