श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मार्च 2021। गांव कितासर भाटियान में एक युवा की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव के आदूराम पूनियां के घर कोहराम मच गया है। घर का 24 साल का युवा पुत्र शिवलाल पुत्र आदूराम पूनियां की ट्रेक्टर के पलट जाने से दर्दनाक हादसे में जान गवां दी। एएसआई लाल बहादुर ने बताया कि शिवलाल अपने खेत से कृषि कार्य करने दूसरे खेत जा रहा था। ट्रेक्टर के पीछे फसल कटाई में काम आने वाली रीपर मशीन जुड़ी हुई थी। शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।